AIMIM chief Asaduddin Owaisi has raised the political atmosphere by making Nizamuddin Markaz an allegation against the people over the Delhi government. Owaisi said in a tweet that despite the negative test, why Nizamuddin Markaz's people are not being discharged. They have completed the required quantum period twice, but the Delhi government is not allowing them to discharge. They are there from 31 March and should be discharged immediately.
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने निजामुद्दीन मरकज को लोगों को लेकर दिल्ली सरकार पर एक आरोप लगाकर सियासी माहौल गरमा दिया है. ओवैसी ने एक ट्वीट कर कहा कि निगेटिव टेस्ट के बाद भी निजामुद्दीन मरकज के लोगों को डिस्चार्ज क्यों नहीं किया जा रहा है. वे दो बार जरूरी क्वारंटाइम की अवधि को पूरा कर चुके हैं लेकिन दिल्ली सरकार उन्हें डिस्चार्ज करने की इजाजत नहीं दे रही. ये 31 मार्च से वहां हैं और उन्हें तुरंत छुट्टी दी जानी चाहिए.
#AsaduddinOwaisi #CoronaNegativeTest #oneindiahindi